देवरहा बाबा सिद्ध संत, युगपुरुष थे-डाक्टर तिवारी

लोरमी-ब्रम्हर्षि देवरहा बाबा की पुण्यतिथि पर मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे कथावाचक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज ने ब्रम्हलीन देवरहा बाबा को सिद्ध संत तथा युगपुरुष बतलाया। इस दिव्य संत का अवतरण आत्मकल्याण, जनकल्याण और विश्वकल्याण के लिए हुआ था। इनके दीर्घजीवी होने का रहस्य जहा सनातन धर्म के लिए गर्व और गौरव की बात है वही आधुनिक विज्ञान के लिए शोध का विषय है।संत और भगवंत का अवतरण संसार मे धर्म की स्थापना तथा विश्व कल्याण के लिए सदैव होता है।भारत ऋषियो, तपस्वियो, संतो तथा भगवान के अनंत अवतारो की पावन भूमि है।हमारे लिए देवरहा बाबा जैसे महान संत के कार्यकाल मे हमारा जन्म भी सार्थक हो गया है। गौ सेवा गोविंद अर्चन, संत दर्शन, भंडारा तथा समाजसेवा के कार्य ही युगपुरुष संत देवरहा बाबा को सच्ची श्रद्धान्जलि होगी।पूज्य देवरहा बाबा को श्रीमती दुर्गा प्रमोद तिवारी, सीमा तिवारी, श्रद्धा कृष्ण कुमार तिवारी नीरज तिवारी संतोषी संतोष मिश्रा,नरेशराजपूत रोशन राजपूत, द्वारिका सिंह, संदीप केशरवानी ,शिवान्शी तिवारी,शिवान्श तिवारी ,संतोष तिवारी,गौकरणयादव दीपक केशरवानी,तथा तेजस्वी तिवारी प्रमुख है।