पिता अस्पताल में भर्ती दादा की सेवा कर रहे और बाहर तीन साल की पोती उनके लिए बना रही खाना

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा- मामला जिला हॉस्पिटल काहै। यहां भर्ती अपने दादा के साथ आई 3 साल की बच्ची ज्योति खाना पकाने के लिए चूल्हा फूंकती मिली। दरअसल, पिता भोजन चढ़ाकर वाॅर्ड में दादा से मिलने गए तो उनके आने तक बच्ची चूल्हे की आग सुलगाकर रखने और चम्मच चलाने का काम करती दिखी। 38 किमी दूर कटेकल्याण के बेंगलूर गांव से ज्योति के बुजुर्ग दादा को 3 दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों को नहीं मिलता अस्पताल में खाना
अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कैंटीन से मुफ्त भोजन तो मिलता है, लेकिन साथ में आए परिजन के लिए भोजन की व्यवस्था खुद करनी पड़ती है। ज्यादातर ग्रामीण अस्पताल के सामने वाहन स्टैंड के शेड में ईंट-पत्थर रखकर अस्थाई चूल्हा सुलगाते हैं, जिसमें दोनों वक्त का भोजन पकता है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117