मुंगेली

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दर पर दवा मिलने से लोगों को मिल रही राहत

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दर पर दवा मिलने से लोगों को मिल रही राहत

मुंगेली – आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया गया है, जहां सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्तापूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 से 70 प्रतिशत तक की कम मूल्य पर मिलती है। जिससे उपभोक्ताओं के दवाई में होने वाले खर्च में कमी आ रही है। जिला मुख्यालय में संचालित श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर में दवाई खरीदने पहुॅची ग्राम मोहतरा की श्रीमती पूजा बंजारे ने बताया कि वे लगभग 400 रूपये की दवाई खरीदी है, जिसमें उन्हे 200 रूपये का छूट मिला है। इससे वे काफी खुश है। उन्होने सस्ती दर पर दवाईयां उपलब्ध कराकर प्रत्यक्ष लाभ आमजन को दिलाने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद दिया है। इसी तरह ग्राम घुटेरा के अश्वनी गंधर्व ने बताया कि उन्हे 220 रूपये की दवा मात्र 100 रूपये में प्राप्त हुआ है तथा 120 रूपये की बचत हुई है। वे इस पैसे का उपयोग घरेलू कार्य में करेंगे। उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल को श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिले के नगरीय निकायों में श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाईयां उपलब्ध हो रही है। संचालित जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जेनेरिक दवाएं, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम उपलब्ध है
मुंगेली में संचालित मेडिकल स्टोर में योजना प्रारंभ से अब तक 6 हजार उपभोक्ताओं को लगभग 9 लाख रुपए की जेनेरिक दवाइयों का विक्रय किया गया है, जिसकी वास्तविक मूल्य 25 लाख रूपए से अधिक है। अब तक विक्रय किए गए दवाओं में उपभोक्ताओं को लगभग 15 लाख की राशि की बचत हुई है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर मुंगेली के संचालक ने बताया कि सस्ती दर पर दवा मिलने से लोग यहां खुशी-खुशी आते हैं और मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते है।

Related Articles

Back to top button