Uncategorized

आलोचना हमें सिखने का मौका देती है-एसपी प्रखर पांडे

कंट्रोल रूम में पुलिस व मीडिया का नव वर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन

भिलाई। जिला पुलिस द्वारा आज नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस एवं मीडिया के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे थे। इस दौरान मीडिया की ओर से वहां उपस्थित सभी पत्रकारों ने एसपी श्री पांडे को गुलदस्ता भेंट कर तथा सीटीएनएस के प्रभारी आजाद सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी। इस समारोह में संबंधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने कहा कि दुर्ग जिला मेरे लिए नया नही है। वर्ष 2003-04 में वे क्राईम डीएसपी के रूप में यहां सेवा दे चुके है और पन्द्रह साल बाद फिर यहां के लोगों के सेवा करने का अवसर मिला है। इतने दिनों में काफी परिवर्तन हुआ है। इस दौरान अपराध, समाज और नेचर में काफी बदलाव आया है। समाज के लोगों के साथ मिलकर हमें कार्य करना है। किसी प्रकार का कोई भी विरोधाभास पुलिस पाल कर नही रखेगी। अपराधियों के लिए पुलिस का भय हमेशा बना रहेगा और जनता और अच्छे लोगों के लिए पुलिस का रवैया विनम्र व आदर रहेगा इसके साथ ही कानून का पालन दृढतापूर्वक किया जायेगा। अपराधियों को हर हाल में पुलिस जनता के सामने लायेगी ताकि उन्हें न्याय मिल सके। व्हाईट कॉलर, साईबर क्राईम करने वाले लोगों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी ताकि पीडि़त व्यक्ति को न्याय मिल सके। मानवीय पहलू पर भी पुलिस अपना फोकस करेगी। हम अपने पुलिस को अलगअलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण भी देंगे। श्री पांडे ने आगे कहा कि एक परिवार में कई लोग होते है लेकिन सबका स्वभाव अलग अलग होता है, सभी एक प्रकार के नही होते, इसलिए एक ही लाठी से सभी को नही हांका जा सकता। इसलिए स्थिति को देखते हुए जो जैसा है उसके हिसाब से कार्यकरना पड़ता है। पुलिस अनुशासित है और जनता से पुलिस सीधे जुडे, इसके लिए हम कम्यूनिङ्क्षटंग पुलिस की रूप रेखा जल्द तय करने जा रहे है, चूंकि हर जिला में अपराध की तासीर अलग होती है, दुर्ग जिले को एजूकेशन हब होने के कारण यहां छात्रों और हॉस्टल की संख्या अधिक है। इसलिए इनपर भी ध्यान रखना जरूरी है। छात्र मॉ बाप से काफी दूर रहते है, हर छात्र को अपराधी नही समझना चाहिए, सही लाईन में उन लोगो को कैसे लाना है, इसपर पर कार्य किया जायेगा। इसके अलावा शहर के कालोनियो में अकेले रहने वाले वृद्धों की संख्या काफी ज्यादा है, इनके उपर हो रहे अपराध व अन्याय कैसे दूर करना है और पुलिस इनका सहारा बने और इन्हें जोडक़र अपने साथ रखे और आवश्यकतानुसार इनकी मदद की जा सके। मेरे रहते अपराधी नही बख्शे जायेंगे, कानून के अंदर रहकर कार्य उनके विरूद्ध की जा सकती है, उतना करेगी। आईपीसी धारा के अंतर्गत अपराध व अपराधी को सख्त कार्यवाही करने से पुलिस पीछे नही हटेगी। उन्होंने दुर्ग पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब पुलिस अधिकारियों व थानेदारों के हिसाब से नही बल्कि अब  पुलिस टीम दुर्ग के नाम से जानी जायेगी और एक साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने इनके पूर्व यहां पदस्थ रहे एसपी डॉ. संजीव शुक्ला की प्रश्ंासा करते हुए कहा कि वे जैसा कार्य करते थे, हमारी भी कोशिश है कि उनके जैसा ही कार्य करूं। जब हम पुलिस ज्वाईन किये थे उस दौरान भी वे हमारे आदर्श रहे और हम उनके कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित रहे और आज भी है। इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि उनके कार्यशैली की तरह हम भी कार्य कर सके, आज वह डीआईजी हो गये है, उनका मार्गदर्शन हम निरंतर लेते रहेेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आलोचना सुनना व छपना उन्हें पसंद है,आलोचना हमें सीखने का मौका देती है, इसलिए आलोचना से हमें किसी के प्रति रूष्ट नही होनी चाहिए।  इससे हमें पता चलता है कि हमारे में कहां किसी चीज की कमी रह गई, हम इसमें आगे के लिए सुधार करें। मैं ऐसा ही सहयोग मीडिया और समाज के लोगों से चाहता हूं। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों व थानेदारो सहित सभी ने नव वर्ष पर अपनी बात रखी जिसमें मीडिया जगत से शाहिन खान, शमशीर सिवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्राफिक बलराम हिरवानी, प्रवीरचंद तिवारी, डीसपी आदित्य शर्मा,  तथा थानेदार अमित बेरिया, गोलाल वैश्य, बी पी शर्मा, सुरेश ध्रूव, गौरव तिवारी सहित अन्य पुलिस स्टाफ के लोगो ने गीत, संगीत व कविताओं से शमां बांधा। कार्यक्रम में अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय पांडे, गुरजीत सिंह ट्राफिक डीएसपी, सीटीएनएस प्रभारी व रिटायर डीएसपी आजाद सिंह, अजीत यादव सीएसपी छावनी, दुर्ग सीएसपी त्रिलोक बंसल, एजेके डीएसपी नवीन शंकर चौबे, सीएसपी भिलाई नगर श्याम सुंदर शर्मा सहित जिले के सभी थानेदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भट्टी थाना की टीआई प्रमिला मंडावी ने किया।

1982 के चार अधिकारी  है वर्तमान में दुर्ग जिले में पदस्थ

भिलाई। इस समय दुर्ग जिले में 1982 बैच के पांच अधिकारी दुर्ग मे है। जिसमें प्रवीरचंद तिवारी, नवीन शंकर चौबे, सीएसपी अजीत यादव एवं श्याम सुंदर शर्मा है। उक्त बातें प्रवीरचंद तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग दुर्ग जिले के भौगिलक व अपराधिक पृष्ठभूमि से पूर्व से ही वाकिफ है, इसलिए इनके सहयोग से यहां अपराध नियंत्रण करने में कामयाब हो सकते है। ये सभी लोग एक सफल अधिकारी है, जो भी जिम्मेदारी इन्हें दी जाती है उसको पूरा करने वे पूरी ततपरता से जुट जाते है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें गाने का तो शौक नही है लेकिन पढना और अच्छी अच्छी चीजे सुनना बेहद पसंद है। दो ढाई साल तक हम और पुलिस सेवा में है, उसके ब्राद हम भी आम नागरिक हो जायेंगे। वहीं थानेदार प्रमिला मंडावी ने बताया कि कुम्हारी टीआई योगिता खापर्डें को पुराने गाने बहुत पसंद है, और यह म्यूजिक प्रेमी है।

 

Related Articles

Back to top button