छत्तीसगढ़
बडांजी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया

बडांजी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया
(राजा ध्रुव)- बस्तर/जगदलपुर- बडांजी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया स्थानीय और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नशा मुक्त समाज की थीम को लेकर नशामुक्ति रैली निकाली।
सिघनपुर साप्ताहिक बाजार में नशा मुक्ति रैली का आयोजन पोस्टर-बैनर के साथ किया। इस दौरान नारों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से आम लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। पुलिस ने समाज में निरंतर फैल रहे नशे को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे को लेकर खासी प्रभावित है। इसे बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को सामने आना होगा, समाज के हर वर्ग से नशा को मिटाने में सहयोग की अपील करते हुए नशामुक्ति अभियान में भागीदारी देने की अपील ।