रासेयो- दशरंगपुर ने किया विश्व योग दिवस पर योग का आयोजन

रासेयो- दशरंगपुर ने किया विश्व योग दिवस पर योग का आयोजन
दशरंगपुर:
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के प्राचार्य व एन. एस. एस. संरक्षक रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू, एवं महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी के नेतृत्व में 21 जून 2022 को “विद्यालय परिसर”में योग का आयोजन किया गया। कराटे में ब्लेक बेल्ट होल्डर, वैभव श्रीवास व्यावसायिक शिक्षक ने “योग की विभिन्न मुद्राओं” को अभ्यास कराकर, प्रशिक्षित किया । व्याख्याता ममता मिश्रा ने वैदिक काल से वर्तमान परिवेश में योग के महत्व को बताई। प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने योग दिवस के अवसर पर, महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी को “प्रथम महिला कार्यक्रम अधिकारी” का नियुक्ति पत्र सौंपकर सम्मान किया । “करो योग, रहो निरोग”व योग के नारों से कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने योग के प्रति प्रेरित किया। “निरोगी काया” पर,व्याख्याता तुषार सिंह राजपूत ने अपने विचार रखे। योग के आयोजन में व्याख्याता अर्चना सोनी, रज्जी कौर चॉवला, कल्पना बावनकर, व्यावसायिक शिक्षक वेदप्रकाश साहू, शिक्षक आबिद रजा, लिपिक प्रतिमा ठाकुर, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी, पूर्व सरपंच मोहन लाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 95 बालिका, 55 बालक, 10 ग्रामीण जन. 15 शिक्षक / शिक्षिका कुल-175 ने योग में अपनी सहभागिता दी। महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन की।
प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्त्ताः-हेमधर साहू शाउमावि – दशरंगपुर. वि. खं. – कवर्धा, जिला- कबीरधाम, छ.ग,9131334058