*देवकर ग्रामीण अंचलों में मनाया गया योग दिवस*

*देवकर-:* निरोग रहने के लिए स्कूलों में कराया गया योग
दुनिया को सेहतमंद जिंदगी जीने का संदेश देने के लिए हर साल आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है । इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी।इसी तारतम्य में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 पर शासकीय प्राथमिक शाला देवकर व देवकर सहित ग्रामीण अंचलों में योगासन कराया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व शारीरिक के साथ मानसिक संबल मजबूती देने में योगासन उपयोगी और आवश्यक है। शाला के समस्त शिक्षकगण, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य तथा रसोईया भी उक्त अवसर पर उपस्थित रहे ।अनुलोम विलोम,भ्रामरी प्राणायाम, पद्मासन, त्रिकोणासन आदि योगासनों से छात्रों को परिचित कराया गया एवं स्वस्थ जीवन में योगासन के महत्व को समझाया गया । साहसपुर , बासीग-डीहीपारा , नवकेशा , राखी जोबा , डेहरी , व आस-पास के अन्य ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में बच्चों को योग कराया गया ।