Uncategorized

संकुल केन्द्र डिण्डौरी की शालाओ मे योग दिवस मनाया गया, योग हमारे जीवन की अमूल्य निधि एवम महौषधि-डाक्टर तिवारी

p
लोरमी-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संकुल केन्द्र डिण्डौरी के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/बालक/कन्या पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक शाला डिण्डौरी,डिलवापारा,कठौतिया,मलकछरी, नवागाव, आवास पारा सहित सभी शालाओ मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।मिडिल स्कूल के प्रान्गण मे आयोजित कार्यक्रम मे शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने योग तथा प्राणायाम के विभिन्न आयामो को सम्पन्न कराने के उपरांत उद्बोधन मे योग को प्राणी जगत की अमूल्य निधि बतलाया।उन्होने योग्य को अपनी दिनचर्या मे शामिल कर निरोग रहने का आह्वान भी किया। उक्त कार्यक्रम मे संकुल प्राचार्य एम एल अहिरवार, शिक्षकगण जलेशराम पटेल, मनोज ध्रुव, रामकुमार मार्को, भोलेश्वर जायसवाल, सुरेश ध्रुव, मणिशंकर तिवारी,पूर्णिमा पटेल, सुनीता सिन्द्राम, शैलकुमारी पटेल, कविता उईके,सहित सैकडो छात्र छात्राए उपस्थित थे।उक्त जानकारी शैक्षिक समन्वयक शाबीर खान ने दी।

Related Articles

Back to top button