छत्तीसगढ़

आज नगर में कई जगहों पर किया गया है योग दिवस का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा एवं सांस्कृतिक विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर 21 जून को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मुख्य आयोजन भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में प्रात: 6.30 बजे से विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया जायेगा। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शालाओं में भी योगाभ्यास कराया जायेगा। इसके साथ ही योग की आवश्यकता और उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला जायेगा।

इसके अतिरिक्त इस्पात नगरी की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा भी इस्पात नगरी के विभिन्न सेक्टरों में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह मस्तिष्क और शरीर की एकता को बनाये रखने में मदद करता है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करने वाला है। स्वास्थ्य और मानव हित के लिए एक समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है। भारत की योग पद्धति को आज विश्व में अनेक देशों द्वारा मान्यता दी जा चुकी है। 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।

सेक्टर पांच सत गुरू ऑडिटोरियम में देवेन्द्र के आतिथ्य में दिया जायेगा योग का प्रशिक्षण
योगा गुरु सिखाएंगे योग के गुर, भिलाई में सत विजय ऑडिटोरियम सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों में मिलेंगे योग के लिए प्रशिक्षण

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु योग के लिए प्रशिक्षण देंगे और योगाभ्यास के माध्यम से शरीर एवं मन को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए टिप्स भी देंगे। सेक्टर 5 के सत् विजय ऑडिटोरियम में निगम प्रशासन के द्वारा मुख्य रूप से कार्यक्रम योग दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं अध्यक्षता महापौर नीरज पाल करेंगे।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति गिरवर बंटी साहू एवं मुकेश चंद्राकर एवं महापौर परिषद के सदस्य तथा निगम के पार्षद गण मौजूद रहेंगे। इसके अलावा निगम के अधिकारी/कर्मचारी भी योग शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के लिए योग गुरु की टीम प्रात: 7 पहुंच कर सभी को योगा के लिए प्रशिक्षण देगी। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि योग प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर योग प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके अलावा भिलाई में अन्य स्थानों पर भी योग शिविर आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button