मुंगेली

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ली नगरीय निकाय और निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ली नगरीय निकाय और निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक

मुंगेली 20 जून कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नगरीय निकाय और निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काज की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रीन हाउस बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में सड़कों में गडढे हो जाते हैं, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना होती है। इस हेतु उन्होंने समस्त सड़कों का मरम्मत कराने के लिए लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एडीबी सहित नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व बिक्री आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पानी टंकी का निर्माण किया गया है। लेकिन पानी टंकी की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके फलस्वरूप पानी टंकी में असामाजिक तत्वों द्वारा पानी टंकी के ऊपर चढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए उन्होंने पानी टंकी की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित नगरीय निकाय और निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button