Uncategorized

*लगातार तीन दिन तक बारिश के तापमान में आई । गिरावट लोगो को मिला गर्मी से राहत*

*देवकर -:* पिछले तीन दिनों से पूरे जिले के अधिकतर इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है । वहीं तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है । ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का खासकर असर देखा जा रहा है झोपड़ी और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं स्कूल, कोचिंग , के साथ-साथ प्रतिदिन के कार्य करने वाले लोगों की परेशानियों बढ़ी । अपने कार्यों को निपटाने के लिए छाता और रेनकोर्ट का प्रयोग करते हुए देखा जा रहा है ‌। सड़क किनारे बैठने वाले दुकानदारों की भी परेशानियां बड़ी । बारिश और तेज हवाओं और गरज़ के कारण विधुत व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।

तो वही खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई पड़ रही है बारिश के साथ साथ खेती किसानी का काम भी बढ़ गया है खेतों में धन की बोवाई शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button