छत्तीसगढ़

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ,प्रदेश भाजपाध्यक्ष साय हुए शामिल

दुर्ग। जिला भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कि शुरुवात शुकवार को नगपुरा तीर्थ के दुग्गड़ भवन में हुई जिसमें उदघाटन सत्र में पंहुचे प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व लाई हुई अनेकों विकास योजनाओं एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में उन योजनाओं को लेकर हुए कामों को सामने रखा तथा विकास कार्यो व उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कि इन 8 सालो में देश की दशा व दिशा बदल गई है और लोगो का अब मोदी सरकार पर भरोसा मजबूत हुआ है और इसे बनाए रखना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है।

मिशन 2023-24 को लक्ष्य मानकर कार्यकर्ताओ में राजनीतिक समझ व व्यक्तित्व विकास के लिए प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन आज कुल 06 सत्र हुए जिसमे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाणिग्रही,आईटी सेल प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी अवधेश जैन ने भारत का बढ़ता सुरक्षा सामथ्र्य, पिछले 8 वर्षों में अंत्योदय पहल, सोशल मीडिया की समझ, भारत की मुख्य विचारधाराएं, व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान देते हुए प्रत्येक विषय पर कार्यकर्ताओ को बारीकी से सभी पहलुओं की जानकारी दी।

 

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, कैलाश शर्मा, पूर्व महापौर चंद्रिका चन्द्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकर, वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन प्रमुख रूप से विशेष थे।

प्रशिक्षण वर्ग में जिले के पदाधिकारियों, मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री तथा महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियो की तीन दिन की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया है। जिसके तहत आज सर्वप्रथम झंडारोहण के पश्चात उदघाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कोविड-19 के महत्वपूर्ण चुनौतियों के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने गाँव गरीब किसान नौजवान सभी का ध्यान रखकर ना केवल योजनाए बनाई बल्कि उसका लाभ भी लोगों

 

तक पंहुचाया।प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के लिए अगले 15 माह बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए प्रशिक्षण में बताए जाने वाले सभी विषय अत्यंत जरुरी है। जिसकी जानकारी होने के आधार पर ही हम जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर सकते है और लोगो मे भाजपा के प्रति भरोसा कायम रख सकते है। प्रशिक्षण वर्ग में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओ को देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर विदेश नीति व सामरिक महत्व पर मोदी सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के मामले में हम 74 प्रतिशत आत्मनिर्भर हो चुके हैं। भारत अपनी सुरक्षा आवश्यकता का 74 प्रतिशत उत्पादन अपने देश में ही कर रहा है जबकि पहले आजादी के बाद 70 सालों तक बंदूक की गोली तक विदेश से मंगवानी पड़ती थी लेकिन भारत का तेज गति से आर्थिक विकास हो रहा है

 

और सुरक्षा की दृष्टि से भारत बेहद मजबूत होता जा रहा है इसीलिए भारत के दुश्मन ही बढ़ते जा रहे हैं पहले भारत को सोचना पड़ता था कि कौन सा बड़ा देश उसके साथ खड़ा होगा लेकिन आज दूसरे देश सोचते हैं कि भारत हमारे साथ खड़ा होगा कि नहीं। दुनिया में पहले तीन देश होते थे जो सेटेलाइट से सेटेलाइट पर वार कर सकते थे लेकिन हम उसके बाद चौथे ऐसे देश में जो सेटेलाइट से सेटेलाइट पर वार कर सकते हैं।

 

आज भारत को स्वयं दूसरे कई देशों को हथियार और सुरक्षा उत्पाद बेच रहा है। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अद्वितीय योजना अग्निवीर से युवा पीढ़ी में नेशनल फीलिंग बनेगी। 17 साल में सैनिक ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी जिसका लाभ जीवन भर मिलेगा। जीवन भर राष्ट्रीय मूल्यों के लिए उसके मन में विशेष भाव रहेगा। 4 साल के उसके सैन्य काल से ना केवल उसे व्यक्तिगत लाभ होगा बल्कि देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी।

पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ को व्यक्तित्व विकास पर टिप्स देते हुए राजनीतिक गुर बताया जबकि आई टी सेल के प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के ने सोशल मीडिया के महत्व व खामियों से अवगत कराया जबकि प्रशिक्षण प्रभारी अवधेश जैन ने भारत की मुख्य विचार धाराएं और हमारी विचारधाराएं विषय पर प्रबोधन दिया।

आवश्यक, फोटो निगम में कार्यशाला
कार्यशाला में लिया गया निर्णय शहर में बनेंगे वेंडिंग एवं नान वेंडिंग जोन कार्यशाला में महापौर नीरज पाल सहित व्यापारियों ने दिए सुझाव,
वेंडिंग एवं नान वेंडिंग जोन बनने से ट्रैफिक दबाव होगा कम,शहर दिखेगा व्यवस्थित
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में शुक्रवार को पथ विक्रेताओं के संरक्षण हेतु नगर विक्रय समिति का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। सर्वप्रथम महापौर नीरज पाल ने सरस्वती माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप जलाकर कार्यशाला की शुरुआत की। आयोजित कार्यशाला में पथ विक्रेताओं को एक बेहतर और सुव्यवस्थित तरीके से वेंडिंग जोन के माध्यम से प्लेटफार्म दिए जाने पर प्रेजेंटेशन दिया गया। प्रेजेंटेशन देने के बाद विधायक विद्यारतन भसीन एवं महापौर नीरज पाल सहित एमआईसी मेंबर तथा व्यापारियों ने वेंडिंग एवं नान वेंडिंग जोन बनाए जाने पर अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए। महापौर ने इस दौरान अपने सुझाव में कहा कि पथ विक्रेताओं के लिए यह अच्छी योजना है, इसे पथ विक्रेताओं के साथ मिलकर उनके सुझावों के साथ अमलीजामा पहनाने की जरूरत है,

 

धरातल पर इस कार्य योजना को लाने के लिए समय-समय पर इसकी बैठके भी जरूरी है, पथ विक्रेता रोज अपने व्यवसाय से गुजारा करते हैं, इन्हें सुव्यवस्थित करने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है, पथ विक्रेताओं से भी रायशुमारी की जरूरत है तभी शहर में व्यवस्थित वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन बनाए जा सकते हैं। विधायक विद्यारतन भसीन ने अपने सुझाव में कहा कि यह एक अच्छी कार्य योजना है इस विषय पर गंभीरता से कार्य करना होगा। वही महापौर परिषद के सदस्य संदीप निरंकारी एवं लालचंद वर्मा के अलावा व्यापारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा कुछ दिनों से शहर को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, लेकिन इनके व्यवस्थापन के बारे में भी भिलाई निगम गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है और इन्हें सुव्यवस्थित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसीलिए पथ विक्रेताओं के संरक्षण हेतु नगर विक्रय समिति का एक दिवसीय कार्यशाला आज आयोजित किया गया। इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को सुव्यवस्थित करने के लिए वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा,

 

जहां पथ विक्रेता अपना खुलकर व्यवसाय कर सकेंगे, यही नहीं इन पथ विक्रेताओं को विशिष्ट पहचान पत्र नगर निगम भिलाई के द्वारा प्रदान किया जाएगा। वेंडिंग एवं नान वेंडिंग जोन बनने से ट्रैफिक दबाव कम होगा, दुर्घटनाओं की संभावनाओ से भी राहत मिलेगी और शहर व्यवस्थित दिखेगा।

इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, सभापति गिरवर बंटी साहू, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, नेहा साहू, मन्नान गफ्फार खान, चंद्रशेखर गवई, मालती ठाकुर, केशव चौबे, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, रामानंद मौर्या, जालंधर सिंह, पार्षद के जगदीश, महेश वर्मा, रविशंकर कुर्रे, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, सभी जोन आयुक्त, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, व्यापारी गण, नगर विकास समिति के सदस्य, सहायक राजस्व अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button