छत्तीसगढ़

तालाब के पानी का टीडीएस 350 आने पर ट्रीटमेंट करने का रिसाली निगम आयुक्त ने बनाई योजना

भिलाई। रूआबांधा स्थित झिरिया तालाब का पानी उपयोग करने लायक नहीं होने की सूचना मिलते ही आयुक्त आशीष देवांगन गंभीर नजर आए। उन्होंने 8 घंटे से अधिक समय तक शुक्रवार को तालाब में खड़े रहे और ट्रीटमेंट करने की योजना को मूर्त रूप देने कवायद की। आयुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के 200 कर्मचारियों से न केवल तालाब से गंदगी निकलवाया, बल्कि उसका ट्रीटमेंट करने समय सीमा का निर्धारण किया।

उल्लेखनीय है कि रिसाली नगर पालिक निगम के सबसे बड़े तालाब में से एक झिरिया तालाब रूआबांधा का पानी उपयोग के लायक नहीं है। पानी में घुले हुए अशुद्ध लवणों की मात्रा इतनी है कि वह उपयोग के लायक नहीं है। टीडीएस मापने पर 350 से अधिक होने का खुलासा हुआ है। आयुक्त आशीष देवांगन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सुबह 7 बजे तालाब पहुंचे और प्लानिंग कर टीडीएस को कम करने कार्य योजना तैयार कर आवश्यक निर्देश दिए। दो दिन बाद तालाब में चूना व केमिकल का छिड़काव किया जाएगा। तालाब का जायजा स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी व समान्य प्रशासन विभाग के चन्द्रभान ठाकुर, पार्षद टिकम साहू व पूर्व एल्डरमेन प्रेमचंद साहू ने भी लिया।

प्राथमिकता के आधार पर कराया काम
निगम क्षेत्र में नियमित सफाई अभियान के बाद आयुक्त ने निगम के लगभग 200 सफाई कर्मचारियों को तालाब में बुलवाया। उन्होंने ने निर्देश दिए कि तालाब में एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है। बारिश शुरू होने से पहले न केवल तालाब में भरे दुषित पानी को बाहर निकालना होगा, बल्कि किनारे जमें काई और अन्य कचरों को निकालना आवश्यक है। आयुक्त के आहव्हन पर 200 कर्मचारी लगातार देर रात तक कार्य करते रहे।
पानी निकालने 15 एच.पी. का लगाया पंप
तालाब के पानी को कम करने व बारिश के पहले तालाब किनारे जमे कचरे को निकालने आयुक्त ने निर्देश दिए है। बचे हुए पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। तालाब में बारिश का साफ पानी भरेगा। दुषित पानी को निकालने 15 एचपी का पंप लगाया गया है। इससे स्वमेव टीडीएस कम होगा।
मंत्री के आदेश को लिया गंभीरता से
खास बात यह है कि 11 जुलाई को दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान तालाब का निरीक्षण किया था। उन्होंने दीपावली व छट पर्व के बाद तालाब गहरीकरण व संपूर्ण सफाई के निर्देश दिए है। उन्होंने उसके पहले पानी को शुद्ध करने निर्देश दिए है। मंत्री के इस निर्देश को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कार्य योजना तैयार की है।

Related Articles

Back to top button