छत्तीसगढ़

जल स्तर बढ़ने पर बांगो बांध माचाडोली से छोड़ा जाएगा पानी

जल स्तर बढ़ने पर बांगो बांध माचाडोली से छोड़ा जाएगा पानी
आम जनता को सतर्कता बरतने के निर्देश

बिलासपुर 17 जून 2022

बारिश के दौरान मिनीमाता बांगो बांध का जल स्तर बढ़ने पर गेट खोला जा सकता है। इसके लिए आम जनता को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए है। मिनीमाता बांगो बांध कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान स्थिति में बांगो बांध में लगभग 50 प्रतिशत जल भराव है। अधिक वर्षा कीे स्थिति में जल स्तर बढ़ने पर गेट खोलकर हसदेव नदी में जल प्रवाहित किया जा सकता है।
कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग मिनीमाता बांध माचाडोली द्वारा सभी आम जनता, ग्रामीणों, हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र में आने वाले गांव बांगो, चर्रा, पोंड़ी उपरोड़ा, कोनकोना, लेपरा, टुनियाकछार, पाथा, गाड़ाघाट, छिनमेर, कछार, कल्मीपारा सिलयारीपारा, जुनापारा, तिलाईडांड, डुगुपारा, टुंगुमाड़ा, छिर्रापारा, मछलीबाटा, कोरियाघाट, धनगांव, डोंगाघाट, नरमदा, औराकछार, सोनमुड़ा, जेल गांव, झाबू, नवांगांव, तिलसाभाठा, लोतलोता, स्याहीमुड़ी, कोडा, हथमार, झोरा, सिरकीकला, के लोगो को अपनी स्थापित चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश जारी किए गए है। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान, ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयों, संस्थानों व ट्रक, ट्रेक्टर इत्यादि वाहन मालिक को आगाह किया है कि वे अपनी परिसम्पत्तियों, सामग्री, वाहन मशीनरी को सुरक्षित रख लें ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न हो पाये।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button