छत्तीसगढ़

सामान्य सभा की बैठक 22 जून को

’सामान्य सभा की बैठक 22 जून को’

बिलासपुर 16 जून 2022

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 26 जून को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
बैठक में वन विभाग, वन विकास निगम एवं सामाजिक वानिकी अंतर्गत वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी एवं समीक्षा, शिक्षा विभाग अंतर्गत चल रहे योजनाओं की जानकारी एवं आय-व्यय का विस्तृत समीक्षा, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, क्रेडा विभाग, बीज निगम के अंतर्गत सभी विभागों के योजनाओं एवं कार्याें की आय व्यय विस्तृत विवरण विभागवार जानकारी एवं समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं आय-व्यय का विस्तृत समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की व्यवस्था की जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अंतर्गत कार्याें की जानकारी एवं आय-व्यय का विस्तृत समीक्षा, मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी एवं आय-व्यय का विस्तृत समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लक्ष्य एवं किये गये कार्याें की समीक्षा क्या-क्या कार्य वर्तमान में संचालित है भौतिक एवं वित्तीय स्थिति क्या है, किस मद से व्यय किए गए, विस्तारपूर्वक जिला एवं जनपद पंचायतवार जानकारी एवं आय-व्यय का विस्तृत समीक्षा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button