छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गैंगरेप और लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

भिलाई – पुलिस ने एक युवती से गैंगरेप और लूटपाट करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। उनके पास से मोबाइल, मोटर साइकिल, एवं बैटरी बरामद किया गया है।

इस मामले में एएसपी रोहित झा ने पत्रकारों को बताया कि 10 मार्च को रात डेढ़ बजे आरोपितों ने पीड़िता को अगवा कर उससे दुष्कर्म किया था। वहीं एक मीडिया कर्मी से लूटपाट के मामले में एक आरोपित का सुराग का मिलने के बाद इस मामले का भी हुआ पर्दाफाश। आरोपितों ने गैंगरेप के अलावा लूट और बाइक व बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की। सभी मामलों में पुलिस ने कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया जिसमें 3 नाबालिग हैं।

आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल, गैंगरेप में प्रयुक्त दो बाइक और विभिन्न स्थानों से चोरी किये गए 7 बाइक, 9 मोबाइल और 10 नग बैटरी जब्त की गई है।आयोजित इस पत्रकारवार्ता मे सी एस एस अजीत यादव, डी एस पी क्राइम प्रवीण चंद्र तिवारी, टी आई विजय ठाकुर एवं ए एस आई राजेन्द्र सिंह कांवर माजूद थे

Related Articles

Back to top button