Uncategorized

*खेतों / मकान बाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों के बोरवेल को ढककर रखें*

बेमेतरा:- अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को एक पत्र जारी कर कहा कि कृषकों के द्वारा खेतों / मकान बाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक स्थान में किए गए बोरवेल को खुला छोड़ दिया जाता है जिसके कारण दुर्घटना होने व जान-माल की क्षति होने की संभावना रहती है। वर्तमान में 10 जून 2022 को जिला जांजगीर के ग्राम पिहरीद, मालखरौदा क्षेत्र के एक 10 वर्षीय बालक 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। ऐसी दुर्घटना जिला बेमेतरा अंतर्गत ना घटे इसके लिए समस्त ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर ग्रामवासियों को सूचित करें। जिन व्यक्तियों के बोरवेल खुले पड़े है, उसे ढंकने की तत्काल उचित व्यवस्था करें।

Related Articles

Back to top button