छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नाला सफाई कार्य युद्ध स्तर पर करने के दिए निर्देश,शहर की स्थिति का जायजा लिये कलेक्टर

भिलाई। आज अल सुबह 6 बजे कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निगम एवं बीएसपी के अधिकारियों के साथ शहर के नाला सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर 6 के पास के मुख्य नाला, गौतम नगर एवं बापू नगर के मध्य तेल्हा नाला, करुणा अस्पताल के सामने के नाला, तथा छोटी नालियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएसपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाला से जलकुंभी हटाने के लिए संसाधन बढ़ाकर शीघ्र अति शीघ्र नाला की सफाई कराएं।

 

उन्होंने बीएसपी क्षेत्र में बैक लाइन की सफाई भी देखी, अभियान चलाकर बेक लाइन की सफाई करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बीएसपी एवं निगम के अधिकारियों के साथ सेक्टर 7 तथा सेक्टर 8 सहित अन्य क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली तथा रहवासियों से फीडबैक भी लिया। रहवासियों ने बताया कि अभी भी शुरुआती दौर में पानी अशुद्ध आ रहा है और स्टार्टिंग टाइम में गंदे पानी की समस्या बरकरार है

 

, कलेक्टर ने बीएसपी के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करें, पानी की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान का प्रयास करें तथा पानी टंकियों की सफाई भी करावे। इस दौरान घरों से पानी के सैंपल भी लैब में परीक्षण के लिए एकत्र किए गए।

कलेक्टर श्री भुरे ने नेशनल हाईवे के समीप नाली निर्माण का निरीक्षण किया, उन्होंने एनएच के अधिकारियों को नाली निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा नाली को ढकने और सुरक्षित करने के साथ ही पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पावर हाउस बस स्टैंड की ओर से पानी निकासी के लिए प्रगति मार्केट की ओर पाइप लाइन बिछाने के कार्य की जानकारी अधिकारियों से ली। पावर हाउस ओवर ब्रिज के संधारण एवं ब्यूटीफिकेशन कार्य का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की प्रगति बढ़ाएं तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा एवं एनआर रत्नेश, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं संजय बागड़े, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, बीएसपी के अधिकारी, एनएच के अधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
महापौर, कलेक्टर और आयुक्त ने ली बीएसपी एवं नगर निगम के अधिकारियों की बैठक
कहा निगम एवं बीएसपी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो

भिलाई। महापौर नीरज पाल, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बीएसपी तथा निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश में कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो, नाला सफाई के लिए समय का इंतजार ना करें, बारिश से पूर्व सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई पूर्ण करें। इसके लिए 4 से 5 दिनों का टारगेट रखकर कार्य समाप्त करें।

बीएसपी के प्रमुख बड़ा नाला की सफाई बारिश पूर्व करने कलेक्टर ने कहा। उन्होंने कहा कि जलकुंभी एवं कचरा निकालने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र हो, बेक लाइन की अच्छी तरह से सफाई करने भी उन्होंने बीएसपी के अधिकारियों से कहा तथा शुद्ध पेयजल को लेकर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि लगातार सेंपलिंग लेते रहें और शुद्ध पेयजल प्रदान करने की दिशा में हर संभव प्रयास करें। भिलाई निगम के प्रत्येक जोन क्षेत्र की जानकारी लेते हुए कहा कि बड़े नालों के साथ ही छोटे.छोटे नालियों की 100 प्रतिशत सफाई सप्ताह भर के भीतर हो जाए। पूर्व में जहां भी जलभराव की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं उन क्षेत्रों में तथा समीपस्थ क्षेत्रों में नालों की अच्छी से सफाई करावे। बाढ़ आपदा एवं जलभराव की स्थिति के लिए टीम हमेशा सतर्क रहे और कहीं भी ऐसी स्थिति निर्मित होने पर तत्काल रुप से राहत कार्य करें। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निरंतर कार्य करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक जोन में पट्टा की समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को शीघ्र पट्टा देने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख रूप से डिप्टी कलेक्टर महेश राजपूत, जागेश्वर कौशल, लवकेश ध्रुव, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, तहसीलदार क्षमा यदु, बीएसपी से झा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, येशा लहरे, मनीष गायकवाड एवं एनआर रत्नेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button