छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
माया उपाध्यक्ष व अमित सचिव बने

भिलाई। दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया शाखा छग राज्य के प्रदेश अध्यक्ष व भिलाई शाखा के अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा संस्था की भिलाई शाखा के रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रदान करते हुए उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर सेक्टर 7 भिलाई निवासी माया राऊत एवं सचिव के रिक्त पद पर सुपेला भिलाई निवासी अमित गजभिए को नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति पर दिलीप राऊत, रमेश राऊत, वंदना बौद्ध, प्रीति वासनिक, किरण बौद्ध, सुजाता वासनिक, अंकित गजभिए, अंकुश गजभिए, लखन रामटेके, राकेश बागड़े, हिमांशु गजभिए सहित अनेक लोगों ने बधाईयां दी है।