कवर्धाछत्तीसगढ़नई दिल्लीराजनीतिक

योगी ने पूर्व cm रमन सिंह से चर्चा में कहा की प्रदेश में वाहिनी समिति को मजबूती प्रदान करे- हरिहर

छत्तीसगढ़ 

हिन्दू युवा वाहिनी-छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी एवं संयोजक श्री योगी हरिहरनाथ जी ने गोरखपुर जाकर वाहिनी के मुख्य संरक्षक, गौरक्षपीठाधीश्वर महाराज एवं वर्तमान मुख्यमंत्री-उ.प्र. शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर कुछ समसामयिक विषयों पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ मे चल रहे संगठनके कार्यों की जानकारी प्रदान की। योगीजी को प्रदेश भर में प्रदेश प्रभारी श्री हरिहरनाथ जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री अनुराग शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं बस्तर संभाग प्रभारी विनोद तिवारी जी के नेतृत्व में नये सिरे से वाहिनी के विस्तार के साथ बस्तर संभाग के सभी जिलों मे सक्रियता से हो रहे हिंदुत्व के कार्यों से अवगत कराया गया। वाहिनी द्वारा अनवरत *जात पात से नाता तोड़ो, हर हिन्दू से नाता जोड़ो अभियान* चलाया जा रहा है और गाँव गाँव में समाज से अपेक्षित और वँचित भाइयों औऱ बहनों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। *वाहिनी की मातृ शक्ति भी इस कार्य में प्रदेश मे अपनी सहभागिता निभा रही हैं। वाहिनी के द्वारा बस्तर संभाग के कांकेर जिले में गौशाला का शुभारंभ किया गया, जिला इकाईयों द्वारा सप्ताह मे श्री हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ एवं महिला समूहों द्वारा साप्ताहिक रामायण भी किया जा रहा है। हिन्दू युवा वाहिनी -छत्तीसगढ़ ने गौसेवा और गौ रक्षा के साथ वृद्धजन सेवा के कार्य भी कर रही हैं*!
*गुरु गोरक्ष नाथ योग ध्यान साधना कुटी मानुडोंगर तपस्थली में प्रदेश का एकमात्र गुरु गोरक्षनाथ जी का सर्व सामाजिक मंदिर का निर्माण किया गया है,एवं उस मंदिर में प्रतिवर्ष सावन के पावन महीने मेंश्रावनी महोत्सव का आयोजन किया जाता है, इसी वर्ष श्रावण मास 17-18जुलाई को भगवान गोरक्षनाथ, हिंगलाज माता एवं बाबा भैरवनाथ की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है। मंदिर की स्थापना में पूज्य श्री योगीजी महाराज को प्रदेश प्रभारी जी द्वारा आमंत्रित किया गया*
। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी जी ने जामडी पाट मंदिर के महंत श्री बालकदास जी के विषय को लेकर भी श्री योगीजी से चर्चा की औऱ उन्होंने मामले की जानकारी ली।
योगीजी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह जी से चर्चा करने की बात कही औऱ प्रदेश प्रभारी एवं संयोजक जी को शीघ्र पूरे प्रदेश में वाहिनी को मजबूत करने को कहा औऱ वाहिनी अन्य जिलों में भी गौशाला आरंभ करेगी इससे भी अवगत कराया गया। योगी महराज जी द्वारा, संगठन के कार्यों और धार्मिक, सामाजिक, हिन्दू एकता के कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर कर आशीर्वाद प्रदान किया गया।
सौहार्द भेंट चर्चा पश्चात छत्तीसगढ़ से गए वाहिनी के प्रदेश संयोजक हरिहर नाथ जी एवं राम बालक दास संत का भगवा शाल एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया।

हरिहर नाथ योगी 

Related Articles

Back to top button