*धारदार हथियार दिखाकर लोगो में भय उत्पन्न करने वाला युवक गिरफ्तार*
बेमेतरा:- जिले के पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध कारोबारियो, आसामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे लोगो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11जून 2022 को सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि परमेश्वर साहू साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा के द्वारा एक लोहे का धारदार गडासा, चापड अपने हाथ में रखकर परसुराम चौक के पास आने – जाने वाले लोंगों को धारदार हथियार को दिखा कर व लहरा कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ एवं गवाह मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर परमेश्वर साहू को लोहे के धारदार हथियार के साथ हथियार को लहराते हुए पकडा गया। आरोपी परमेश्वर साहू द्वारा को धारदार हथियार रखने व लहराने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर एक पुरानी इस्तेमाली लोहे का धारदार हथियार गडासा व गडासा के चापड में लकडी का मुठ लगा हुआ को पुलिस ने जप्त कर लिया और आरोपी परमेश्वर साहू पिता दुर्गा साहू उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 11जून 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12 जून 2022 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया। इस दौरान कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि रेशम लाल भास्कर, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, अवधेश सिंह, छत्रपाल डेहरिया, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, फिरोज साहू, मनीष मिश्रा, संजय भगत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।