स्वामि: सदानंद सरस्वती जी दो दिन कवर्धा जिले के प्रवास पर

स्वामि: सदानंद सरस्वती जी दो दिन कवर्धा जिले के प्रवास पर
कवर्धा
कवर्धा श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय कवर्धा ने बताया कि परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य श्री स्वामि: स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के उत्तराधिकारी परम पुज्य स्वामि: श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 14 जून को मध्यान्ह 2 बजे परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर, जिला – नरसिंगपुर से बोड़ला (कबीरधाम) हेतु सड़क मार्ग से प्रस्थान व्हाया (झोतेश्वर, धुमा, कहानी, घसौर, महराजपुर (मंडला), बिछिया, चिल्फी, बोड़ला) शाम 7 बजे बोड़ला आगमन रात्रि विश्राम श्री लोकेश केशरवानी के निवास बोडला में करेंगे ।
15 जून को प्रातः दर्शन, दीक्षा पश्चात् मध्यान्ह 12 बजे, भोरमदेव हेतु प्रस्थान भोरमदेव मंदिर में पुजन अभिषेक पश्चात् 1:30 बजे भोरमदेव से ग्राम – नेऊरगांव (खुर्द) हेतु प्रस्थान। ग्राम – नेऊरगांव में नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में दर्शन पश्चात् श्री चिंताराम चंद्रवंशी (यजमान) के निवास में पादुका पुजन धर्मसभा को संबोधित कर शाम 4 बजे, ग्राम – नेऊरगांव (खुर्द) से जबलपुर हेतु प्रस्थान। रात्रि विश्राम बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर जबलपुर में।
प्रवास में रहेंगे अत: अधिक से अधिक संख्या में सभी सनातनी हिन्दू भाई पूज्य स्वामि: जी के दर्शन लाभ प्राप्त करने हेतु समयानुसार पहुंचे ।