खालसा पब्लिक स्कूल में आज से दो दिवसीय शिकसा महोत्सव का आयोजन

दुर्ग। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने तत्वावधान और डॉ. शिवनारायण देवांगन आसके संयोजन में राज्य स्तरीय पारिवारिक मिलन समारोह के रूप में दो दिवसीय शिकसा महोत्सव 2022 का आयोजन सोमवार 13 और 14 जून को खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग जिला में आयोजित किया गया है।
इस महोत्सव के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग, अध्यक्षता रामलखन खरे कुल सचिव-महात्मा गांधी उद्यान एवं वानिकी विश्व विद्यालय पाटन दुर्ग, विशेष अतिथि लोचन पटेल मानसप्रेमी संस्थापक व संयोजक शाकंभरी पूजा महोत्सव समिति, प्रहलाद रूंगटा जिलाध्यक्ष चेम्बर्स ऑफ कार्मस, के. एस.चौहान संयोजक चौहान फाउंडेशन दुर्ग, निधि चन्द्राकर अध्यक्ष उड़ान फाउंडेशन, वासुदेव चौधरी पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, रामाधार शर्मा साहित्यकार व समाजसेवी,ललित चन्द्राकर समाजसेवी व महामंत्री भाजपा आदि उपस्थित रहेंगे।
वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरूण वोरा विधायक दुर्ग व अध्यक्ष वेयर हाउस कार्पोरेशन होंगो तो अध्यक्षता भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आर.एन.वर्मा उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, शालिनी रिवेन्द यादव अध्यक्ष जिला पंचायत, देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, डॉ. राधेश्याम बारले पद्मश्री सम्मानित पंथी नर्तक, श्रद्धा साहू संयोजक नई पहल फाउंडेशन, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री आदि उपस्थित रहेंगे ।
संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस ने बताया कि शिक्षक व विद्यार्थी के लिये विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी जिला से कार्यक्रम में शामिल होंगे । संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस ने बताया कि प्रथम दिवस 13जून को रंगोली प्रतियोगिता,विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी, शिकसा दर्शन पत्रिका का विमोचन, बालिका प्रतिभा सम्मान, शिकसा प्रावीण्य विद्यार्थी सम्मान, सर्वश्रेष्ठ साहित्य सम्मान स्व.महेन्द्र देवांगन माटी के स्मृति में,शिकसा महारथी सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हर जिला के गतिविधियों की जानकारी व बेस्ट प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी फैशन शो व शिक्षक साहित्यकारों द्वारा कवि सम्मेलन का होगा आयोजन ।
वहीं दूसरे दिन 14जून को फुगड़ी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नारी रत्न प्रतिभा सम्मान, सभी प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण व सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा । देवांगन ने आगे बताया कि यह एक पारिवारिक समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है वही कार्यक्रम को पूर्णत: नशा मुक्त,स्वच्छता युक्त, डिस्पोजल रहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।