छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज से शुरू होगा चंदूलाल चंद्राकर हास्पिटल में ओपीडी सुविधा वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच के साथ दी जाएंगी दवाएं

 

भिलाई। जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लंबे समय तक सांसद रहे चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति में बने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में सोमवार 13 जून से लोगों की सुविधा के लिए ओपीडी सेवा शुरू होने जा रही है। यहां ओपीडी में अस्पताल के अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे और रोगियों को निशुल्क जांच के साथ ही दवाएं भी देंगे।

दी गई जानकारी के मुताबिक शुरूआत में यहां की ओपीडी में मेडिसीन, अस्थि रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोगों विभाग के कुशल व वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। अन्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा ज्वाइन करने के तुरंत बाद से उनकी सेवा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

मरीजों को भर्ती कर इलाज किये जाने की चल रही है तैयारी
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में मरीजों को भर्ती कर उपचार नहीं किया जा रहा है। ओपीडी सुविधा शुरू होने के बाद प्रबंधन मरीजों की भर्ती करने की सुविधा पर ध्यान देगा। प्रबंधन के मुताबिक जल्द ही मरीजों को भर्ती उपचार देने की सुविधा भी यहां मिलने लगेगी।

Related Articles

Back to top button