Uncategorized

*06 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार*

बेमेतरा:- थाना बेरला चौंकी कंडरका का मामला सामने आया है जिसमे स्थायी वारंटी 06 वर्षो से फरार घूम रहे थे। वह बेरला थाना अंतर्गत कंडरका चौंकी पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दे कि जिला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत चौकी कंडरका स्टाफ के द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण में मारपीट, लडाई – झगडा व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 06 वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटी लालादास पिता जगदीश दास वैष्णव उम्र 60 साल साकिन आनंदगांव चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर दिनांक 10जून 2022 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसके बाद वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इसमे वारंटी को पकडने में चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह, आरक्षक संजय पाटिल, योगेश साहू, गौतम ठाकुर एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

Related Articles

Back to top button