गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रिसाली क्षेत्र में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-11-at-11.29.56-PM.jpeg)
भाजपा पार्षद के वार्ड में विकास कार्य नही हो रहा ये गलत है, ये कहना है भाजपा पार्षद रमा साहू का मंत्री के कार्यक्रम में भाजपा पार्षद ने उनकी कार्यशैली की की सराहना
दुर्ग ग्रामीण के विधायक व मंत्री लोक निर्माण और गृह विभाग ताम्रध्वज साहू शनिवार को रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, वार्ड 1 से होकर बोरसी जाने वाली सड़क व मैत्रीकुंज में सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किया । गृहमंत्री इसके बाद वार्ड 31 रिसाली बस्ती स्कूल परिसर, वार्ड 30 इस्पात नगर कर्मा भवन, वार्ड 9 स्कूल भवन के पास ,वार्ड 29 कल्याणी शीतला मंदिर, वार्ड 15 मौहारी भाठा, वार्ड 21 बजरंग पारा होते वार्ड 32 नेवई भाठा ग्राउंड में चल रहे कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान महापौर शशि सिन्हा , सभापति केशव बंछोर , महापौर परिषद के सदस्य व पार्षद उपस्थित रहें ।
भाजपा पार्षद के वार्ड में विकास कार्य नही हो रहा ये गलत है : भाजपा पार्षद रमा साहू
रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड 22 में भी 40 लाख के डामरीकरण कार्य के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमि पूजन किया । इस अवसर पर भाजपा की पार्षद रमा साहू ने उनका स्वागत करते कहा कि क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रांति फैला रहे है, कि जहाँ भाजपा पार्षद है, वहा पर विकास कार्य स्वीकृत नही हो रहा है । उन्होंने मंत्री को धन्यवाद देते कहा कि वो डामरीकरण कार्य के लिए वे सीधे आयुक्त आशीष देवांगन से मिली । सुबह 11 बजे मिली और 15 मिनट बाद टेंडर लग गया । इतना त्वरित गति से कार्य और कुछ आज भूमिपूजन भी हो गया । उन्होंने कहा कि उनकी मांग नाली निर्माण भी है । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा माया बेलचंदन भी उपस्थित रही ! वही भूमिपूजन अवसर पर मंत्री ने कहा कि वे पहले रिसाली क्षेत्र में 100 करोड़ से अधिक का विकास करा चुके है । अब आने वाले समय मे और विकास होगा । पैसे की कमी नही होगी ।