पिछले महिना बिजली बिल नही पटाने वाले की बिजली काटने की फर्जी सूचना हुई जारी…बचने मोबाईल नंबर भी वाटसएप पर किये है जारी, बिजली विभाग ने कहा सूचना फर्जी है
भिलाई। कुछ लोग इस क्षेत्र में बिजली बिल पिछले माह नही पटाये जाने पर शाम 7.30 बजे बिजली कट जाने की सूचना वाटसएप में जारी कर बिजली अधिकारी से 7859041865 मोबाईल नंबर पर संपर्क करने कहा गया है। इस मामले में विद्युत अधिकारियों का कहना है कि विद्युत विभाग ने न तो इस तरह की कोई सूचना जारी की है और न ही उक्त मोबाईल नं. किसी बिजली विभाग के अधिकारी की है।
इस नंबर पर फोन करने वाले की थाने में तुरंत शिकायत करने कहा गया है। इससे यह जाहिर होता है कि पिछले महिना बिजली बिल नही पटाने वालों से पैसा उगाही के लिए कुछ लोगों द्वारा यह सूचना वाटसएप में चलाया गया है कि घबराकर कुछ लोग बिजली कट होने से बचाने के लिए दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क करेंगे तो उनको बिजली विभाग के नाम पर डरा धमका कर रूपये उगाही किया जायेगा। इसलिए लोगों को इस मामले में सजग रहना चाहिए और इस नंबर पर संपर्क नही करना चाहिए यदि इस नंबर से कॉल आये तो उनसे बात कर उसे रिकार्ड करते हुए उसकी शिकायत सुपेला थाने में करना चाहिए।