छत्तीसगढ़

पुर्व लोकसभा प्रत्यासी रह चुके युवा तुर्क नेता ने भी आगे आया – – बंजारा को विभागीय जांच पुरा होने तक अनुविभागीय अधिकारी के पद से हटाने कलेक्टर से शीघ्र हस्तक्षेप का आग्रह किया – – चंदू लाल साहू – – –

पुर्व लोकसभा प्रत्यासी रह चुके युवा तुर्क नेता ने भी आगे आया – – बंजारा को विभागीय जांच पुरा होने तक अनुविभागीय अधिकारी के पद से हटाने कलेक्टर से शीघ्र हस्तक्षेप का आग्रह किया – – चंदू लाल साहू – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – — – – – – – – – – रायपुर / लोकसभा में पूर्व में प्रत्यासी रहे युवा तुर्क नेता चंदू लाल साहू ने भी आगे आया , और बलौदाबाजार के कलेक्टर डोमन साहब से मांग किया है ,की नरेंद्र कुमार बंजारा के कृत्य के कारण उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी हैं , उसके जांच होते तक नरेंद्र कुमार बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के पद से हटाया जाये। विदित हो की हम पिछले 3 – 4 माह से लगातार पढ़ते व सुनते आ रहे हैं। पीड़िता आशा देवी साहू / कलीराम साहू के शिकायत को गंभीरता से लेते हुये हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांच के लिये माननीय आयुक्त संभाग रायपुर को भेजा था । माननीय आयुक्त महोदय ने पीड़िता एवँ आरोपी नरेंद्र कुमार बंजारा दोनो को सुनने के बाद अपना फैसला में तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र बंजारा को दोषी मानते हुये , विभागीय जांच के आदेश दिनाँक 01/ 02 /2022 को दे दिया हैं , जिसका जांच माननीय न्यायालय अपर कलेक्टर श्री पंच भाई साहब के न्यायालय में चल रहा है। इसलिये पुर्व लोकसभा प्रत्यासी चंदू लाल साहू ने कलेक्टर बलौदाबाजार से मांग किया है कि नरेंद्र कुमार बंजारा को न्याय हित में तत्काल विभागीय जांच प्रक्रिया पुरा होते तक अनुविभागीय अधिकारी के पद से हटाया जाये। लोकसभा के पुर्व प्रत्यासी युवा नेता चंदू लाल साहू ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बंजारा को नही हटाया गया तो , राजभवन के सामने रायपुर में पीड़िता के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। माहौल न बिगड़े माहौल को बनाये रखने का जवाब दारी कलेक्टर बलौदाबाजार का हैं। इसलिये मैं और मेरे सहयोगी के ओर से कलेक्टर बलौदाबाजार से आग्रह करता हूँ , न्याय हित को ध्यान रखते नरेंद्र कुमार बंजारा को तत्काल अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के पद से हटाया जाये। ताकि विभागीय जांच भी सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

Related Articles

Back to top button