Uncategorized
घर में घुसकर बर्तन व अन्य समान चोरी करने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गया गिरफतार
रतनपुर- चंदराम श्याम निवासी भदरापारा बेलतरा थाना रतनपुर में दिनांक 09.06.2022 को थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.06.2022 से 07.06.2022 की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर इसके घर में घुसकर बर्तन व अन्य सामग्री जूमला कीमती 20,000 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट से अपराध सदर कायम कर विवेचना, में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 02 संदिग्ध व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर इस प्रकरण में मशरूका चोरी करना स्वीकार किये, आरोपीयो के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी किए गए सामग्री को बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय कोटा में पेश किया गया है। आरोपियो के मान. न्याया. के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल बिलासपुर दाखिल किया गया है।