छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, पौधारोपण के साथ ही निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

भिलाई। नगर का प्रतिष्ठित महाविद्यालय छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए निबंध प्रतियोगिता का जहां आयोजन किया गया वहीं महाविद्यालय स्टाफ और छात्रों ने पौधारोपण किया।

इसके पश्चात निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली बीएड की छात्रा पूनम तंबोली, पूजा बरद एवं मोनिका साहू को महाविद्यालय की संचालिका मती पूनम पटेल ने और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों पूनम तम्बोली, रविकांत और कुन्दन को महाविद्यालय की प्राचार्य मती जसबीर कौर ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की संचालक मती पूनम पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जो पृथ्वी पर उथल पुथल की स्थिति निर्मित हो रही है उसका एक प्रमुख कारण पर्यावरण  का संरक्षण नही होना भी है। आज हमें सबसे अधिक आवश्यकता शुद्ध ऑक्सीजन की है, और वह मिलेगा हमें पेड़ों से हम सभी को पेड़ लगानी चाहिए लेकिन आज हम पेड़ लगाने के बजाय उल्टा पेड़ों को काटने और कांक्रीट का शहर बसाने में लगे हुए है।

अभी कुछ माह पहले ही हम कोरोना से उबरे  है, कोरोना में भी सबसे अधिक लोगों की जान आक्सीजन नही मिलने से ही गई। इस समय लोगों में आक्सीजन का महत्व समझ में आया कि आक्सीजन हमारे लिऐ कितना महत्वपूर्ण है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु लोगोंं को जागरूक करने के लिए हमें आज जनआंदोलन चलाने की आवश्यकता है। इसमें छात्र और छात्राएं अपनी महती भूमिका अदा कर सकते है। हम सभी को यह प्रण कर लेनी चाहिए कि हर खुशी और गम के अवसर पर उसको यादगार बनाने और पर्यावरण को बचाने हमें एक एक पेड़ लगाना है।

इस अवसर पर छग वाणिज्य महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सु आशा रानी, मती विद्या चोपड़े, मती नसीम बानो, भूभारती साहू, संजय सिंह, मती द्रोपती सिंह, गीता पाल, सी एच सौजन्या, शाजिया फिरदौस, शमशीर सिवानी, ताजुद्दीन, विक्रम पाठक, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा, मती रीना पाण्डेय एवं गालिब मेमोरियल हा.से. स्कूल की प्राचार्या गुणा लक्ष्मी, मती रेणू सिंह सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय का सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button