छत्तीसगढ़

बेमेतरा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए एक बार फिर दिखाई दरियादिली.

*बेमेतरा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए एक बार फिर दिखाई दरियादिली..
बेमेतरा एसपी धर्मेन्द्र सिंह को पता चला की राष्ट्रीय राजमार्ग बेमेतरा से सिमगा रोड़ किनारे एक झोपडी नुमा मकान में दो भाई रहते है जो अत्यंत गरीब और असहाय है दोनो बालकों का माता-पिता वर्ष 2021 में स्वर्गवास हो गया है उनके पिता जी लकवा से पीडि़त होने और माता जी दिल का दौरा पडने से निधन हो गया है जिसके कारण दोनो बालक बडी कठिनाईयों से अपना जीवन यापन गुजारा कर रहे है जिनके पास आय का कोई साधन नहीं होने से खाने पीने एवं जीवन निर्वहन करने में भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है जो जय प्रकश चक्रधारी उम्र 18 साल एवं उसका छोटा भाई उम्र करीबन 13 साल का है। जय प्रकाश चक्रधारी शुगर से पीडित होने से परेशान रहता है जिसके संबंध में बेमेतरा एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने वास्तविक स्थिति जानने हेतु चौकी मारो प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, कंट्रोल रूम प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्र.आर. मोहित चेलक एवं आर.नेमसिंह राजपूत को निर्देशित किया गया था। जो पता चला की दोनों बच्चों के माता-पिता का आकस्मिक देहांत हो जाने से उनका जीवन यापन वास्तव में बड़ी कठिनाईयों से व्यतीत हो रहा है इस संबंध में बेमेतरा एसपी धर्मेन्द्र सिंह को अवगत कराने पर बेमेतरा एसपी ने मानवता का परिचय देते हुए एक बार फिर से दरियादिली दिखाई और स्वयं उनके घर पहुंचकर जय प्रकाश चक्रधारी एवं उसके छोटे भाई को खाद़य राशन सामाग्री एवं अन्य दैनिक जरूरतो का सामान खरीदने के लिये पैसे दिये और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने व अन्य कोई समस्या होने पर निःसंकोच बतलाने एवं शुगर का ईलाज कराने कहा गया। जिस पर दोनो भाईयों ने खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा एसपी धर्मेन्द्र सिंह एवं बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किया।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button