Uncategorized

*नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को ‘ मिठाई खिलाकर किया स्वागत*

*बेरला:-* आज शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय अछोली में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाके शाला गणवेश भेट करके शाला में स्वागत के प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे नवप्रवेशित विद्यार्थियों की चेहरे में एक मुस्कान देखने को मिला।।

 

प्रवेशोत्सव के स्वागत कार्यक्रम में लोमेश कुमार सेन सासंद प्रतिनिधि , सत्यनारायण साहू sml अध्यक्ष, सुनील साहू निगरानी समिती अध्यक्ष हाई स्कूल, मोहन सिंह चौहान वरिष्ठ, झड़ीराम यादव निगरानी समिती अध्यक्ष प्राथ. शाला, अजय साहू, संतराम यादव व पूर्व मा. शाला प्राचार्य राधेश्याम माली, शाला शिक्षकगण:- रामधार पाटिल , शशिकिरण कौशल मैम, घनश्याम साहू और सभी शाला विद्यार्थी शामिल हुए।।

Related Articles

Back to top button