तपती दोपहरी 45 डिग्री तापमान में जनसमस्या देखने विधायक निकले स्कूटर में पार्षद के आग्रह पर एक्टिवा में सवार होकर तालाब निरीक्षण करने पहुँचे
दुर्ग। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ वार्ड क्रमांक 59 में आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर के औचक निरीक्षण में पहुंचे। शिविर के दौरान विधायक वोरा के सामने नागरिकों ने उन्हें अपनी हर छोटी बड़ी समस्या से अवगत कराया एवं त्वरित निराकरण का आग्रह किया। ज्यादातर लोगों ने पट्टा एवं सड़क नाली, पेयजल आपूर्ति में प्रेशर की कमी की शिकायत की किन्तु कातुल बोर्ड स्थित आमातालाब में पसरी गंदगी को लेकर लोगों में आक्रोश था।
नागरिकों की शिकायत के बाद वार्ड पार्षद शिवेंद्र परिहार के आग्रह पर विधायक अरुण वोरा ने तपती दोपहरी एवं 45 डिग्री तापमान की परवाह न करते हुए पार्षद की गाड़ी एक्टिवा में सवार होकर तालाब का निरीक्षण करने जा पहुँचे। तालाब में व्याप्त गंदगी को देख वोरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तालाब ना सिर्फ आस पास के ग्राउंड वाटर लेवल एवं निस्तारी के लिए उपयोगी हैं बल्कि साफ सुथरे तालाब एक स्वच्छ शहर की पहचान होते हैं।
बरसात के मौसम में तालाब का पानी आस पास फैलने से गंभीर संक्रामक बीमारियों का भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। विधायक ने कहा राज्य शासन की प्राथमिकता है तालाबो को सहेजकर रखा जाए, शहर में लगभग 36 तालाब है जिनमें से लगभग 11 तालाबो के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजवाया गया है। आठ तालाबो का प्रस्ताव हो चुका है। जिसकी निविदा प्रक्रिया नगर पालिक निगम द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कातुलबोर्ड आमा तालाब के साफ सफाई एवं जलभराव के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले निकट समय मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात एवं जन दर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है जिस दौरान मुख्यमंत्री शहर की उप्लब्धियो प्रगतिरत कार्यों के साथ ही समस्या ग्रस्त क्षेत्रों एवं आम जनता से भी भेंट वार्ता करेंगे।
इस तालाब के लिए कलेक्टर से चर्चा की जाएगी,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दुर्ग आगमन के पहले तालाबो को व्यवस्थित कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी संजय कोहले, कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, सहायक अभियंता शंकर दयाल शर्मा, उपअभियंता पंकज साहू समेत अन्य मौजूद थे।