Uncategorized
*सुरहोली में पूर्व सरपंच प्रह्लाद वर्मा की उपस्थिति में शिवशक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा की गयी गणपति विसर्जन*

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िला भाजपा अंतर्गत बेरला मण्डल के ग्राम सुरहोली के शिवशक्ति गणेश उत्सव समिति गुड़ी चौक पर स्थित भगवान श्री गणेश जी को पारंपरिक रूप से गना पति पप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना का नारा लगाते हुए गांव के हर गली मोहल्ले में घुमा कर गांव के दर्री तालाब में गणेश जी का पूजा अर्चना कर के गांव में सुख शांति और अच्छे फसल होने की कामना करते हुए अगले साल जल्दी आना जयकारे के साथ विसर्जन किया गया। जिसमे पूर्व-सरपंच प्रहलाद वर्मा जनसेवक अध्यक्ष भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग बेरला मंडल ,किसान संघ के कार्यकारणी सदस्य पप्पू वर्मा ,रज्जू वर्मा , राकी राज वर्मा जनसेवक ,घनश्याम वर्मा ,राजू साहू ,नितेश पाटिल ,मनोज चौहान ,दीपक रावत ,सोनू रावत ,राज वर्मा ,सूरज वर्मा एवं छोटे छोटे बच्चो का भी सराहनीय उपस्थिति रहे।