देश दुनिया

हत्या के अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने पर थानाध्यक्ष ने महिला को दी गालियां- Police station officer abuses woman for demanding arrest of murder accused NODBK | gopalganj – News in Hindi

हत्या के अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने पर थानाध्यक्ष ने महिला को दी गालियां

आरोपाी थााध्यक्ष

पीड़ित परिजनों ने इस पूरी घटना का वीडियो (Video) भी अपने कैमरे में बना लिया. इस वीडियो में साफ थानाध्यक्ष की आवाज सुनी जा सकती है.

गोपालगंज. गोपालगंज में कटेया पुलिस (Katya Police) का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. इस वीडियो में जब एक महिला अपने मृत बच्चे के तथाकथित हत्या (Murder) को लेकर गुहार लगाने के लिए कटेया थाना में गई तो कटेया थानाध्यक्ष के द्वारा महिला और उसके पति को वहां से भाग जाने का आदेश दिया गया. जबकि महिला थानाध्यक्ष का पैर पकड़कर हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रही थी. साथ ही वह कह रही थी कि अरोपियों के द्वारा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके बाद भी थानाध्यक्ष का दिल नहीं पिघला. वहीं, थानाध्यक्ष (Station Head) ने अमानवीय चेहरा देखाते हुए महिला को गन्दी- गन्दी गालियां भी दीं.

इस पूरी घटना का पीड़ित परिजनों ने वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में साफ तौर पर कटेया के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी की आवाज सुनी जा सकती है. हलांकि, ये गाली इतनी गन्दी है कि दर्शकों को भी नहीं सुनाया जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गोपालगंज एसपी ने मामले के जांच के आदेश दे दिए है.जानकारी के मुताबिक, कटेया के बेला डीह गांव के रहने वाले राजेश शाह का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार दोस्तों के साथ खेलने गया था. उसके बाद से ही वह लापता हो गया. उसका शव गांव के बाहर बेलही खास गांव के बाहर नदी में अगले दिन तैरते हुए मिला. इस शव के मिलने के बाद राजेश शाह ने अपने गांव के ही 6 युवकों को नामजद किया और उसने अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया. इस मामले में कटेया पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए चार आरोपिओ को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. पीड़ित राजेश शाह अपनी पत्नी के साथ मृतक बेटे के दो अन्य नामजद हत्या अरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करने के लिए एक सप्ताह पूर्व कटेया थाने में पहुंचे थे.

 थानाध्यक्ष ने उन्हें दूसरे जगह घर बनवा कर रहने की सलाह दी
यहां जब वे कटेया थानाध्यक्ष के पास हत्या के अरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की तो उलटे थानाध्यक्ष ने उन्हें दूसरे जगह घर बनवा कर रहने की सलाह दी. पीड़ित परिजनों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी अपने कैमरे में बना लिया. इस वीडियो में साफ़ थानाध्यक्ष की आवाज सुनी जा सकती है, जिसमें वे थाना से पीड़ित परिजनों को भाग जाने का आदेश दे रहे है. वहीं, इस मामले में जब कटेया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जबकि एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मोबाइल पर बताया की उन्हें भी ऐसे वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. वे मामले की जांच कराने के बाद दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ करवाई करेंगे.ये भी पढ़ें- 

महिला के एक फोन पर पीपीई किट पहनकर खुद दवा देने घर पहुंच गए आजमगढ़ के SP

लॉकडाउन में घर से भागने की जिद करने पर युवक ने कर दी प्रेमिका की हत्या

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गोपालगंज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 12:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button