छत्तीसगढ़
आईटीआई कोनी में अप्रेंटिसशीप मेला 13 जून को
आईटीआई कोनी में अप्रेंटिसशीप मेला 13 जून को
बिलासपुर 7 जून 2022
जिले के आई.टी.आई. कोनी के सीओई भवन में 13 जून को सुबह 9 बजे अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में जिले के आई.टी.आई. से उत्तीर्ण विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षणार्थी आई.टी.आई. कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर, 9691444583