छत्तीसगढ़

ग्राम सिरमी पुलिया लोकार्पण एवं जनसेवा कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम।

– ग्राम सिरमी पुलिया लोकार्पण एवं जनसेवा कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम।

*सिरमी पहुंचे मंत्री अकबर, कृष्णा नामदेव के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत*

कवर्धा:- विकासखण्ड बोडला अंतर्गत ग्राम पंचायत महली के आश्रित ग्राम सिरमी मे गत दिनो 4 जून को विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर सिरमी पहुँचे। जहाँ ग्रामीणों ने अपने नेता के प्रथम आगमन पर गर्मजोशी से उनका पुष्पमाला पहनाकर तिलक लगाकर कर भव्य स्वागत किया | आपको बता दें कि पूर्व में कबीरधाम कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव ने अपने क्षेत्र के लोगों की वर्षा के समय अपने खेत एवं अन्य गाँव के आवागमन में, वर्षाश्रीत नाले की वजह से बाधित होने की समस्याओं को माननीय मंत्री अकबर भाई को अवगत करवाकर नये पुलिया बनवाने की माँग की, जिससे मंत्री अकबर भाई ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिया निर्माण कराने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया, जिससे 17.59 लाख की लागत से सिरमीखार स्थित नाले में अत्यावश्यक पुलिया का निर्माण कराया गया, जिसके लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम सिरमी में (बीच गली चौक) में माननीय मंत्री अकबर भाई के करकमलों से हुआ l वही क्षेत्रीय जनता के समस्याओं के निदान के लिए मंत्री अकबर के मार्गदर्शन में कृष्णा कुमार नामदेव द्वारा नवनिर्मित जनसेवा कार्यालय का अकबर भाई ने फीताकाट कर शुभारंभ किया l मंत्री मो अकबर भाई ने क्षेत्रीय जनता के समस्याओं को निदान एवं सेवा के प्रयास के लिए कृष्णा कुमार नामदेव का खुब सरहाना की l साथ ही उनके परिवार जनों से भेंट की।
सिरमी एवं आसपास के ग्रामीणों ने मंत्री मोहम्मद अकबर एवं कृष्णा कुमार नामदेव का तहेदिल से आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में क्रेड़ा आयोग सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी द्वय चोवा राम साहू, कृष्णा कुमार नामदेव, जिला महामंत्री द्वय नीलकंठ साहू, कृष्णा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा, जिला सदस्य मुखीराम मरकाम, नगर पंचायत पांडातराई अध्यक्ष फिरोजखान, जनपद पंचायत बोड़ला उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, पंडरिया युवा नेता आनंद सिंह, मन्नू चंद्रवंशी,पुरन लाल नामदेव, गोरेलाल चंद्रवंशी, भीषण तिवारी,सूरज वर्मा, ग्राम सरपंच राजकुमार धुर्वे, राधेलाल जायसवाल, राजेंद्र साहू, बूथ अध्यक्ष सालिकराम जायसवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button