छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भारती विश्वविद्यालय में 15 दिवसीय योगा ट्रेनिंग प्रारंभ

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय में शनिवार 4 जून से 15 दिवसीय योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई। भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर एवं कुलपति डॉ एचके पाठक के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग प्रोग्राम आरंभ हुआ। यह आयोजन कुलसचिव डॉ विरेन्द्र कुमार स्वर्णकार की उपस्थिति में  विश्वविद्यालय के डी. ब्लॉक के योगा हॉल में डॉ प्रशांत सुद्दलवार, नितीश चंद्राकर, योगेश देशमुख एवं उदय अढ़ाऊ द्वारा कराया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय के सभी सदस्य. प्रो ललित भैया, प्रो डीसी परसाई, डॉ आलोक भट्ट, डॉ एमके घोष, डॉ प्रशांत महाजन, डॉ रुची सक्सेना, डॉ नम्रता गैन, डॉ शालिनी सिंह, डॉ सपना सिंह, डॉ वंदना श्रीवास, डॉ जिज्ञासा पाण्डेय, डॉ स्नेह कुमार मेश्राम, अशोक लिल्हारे, आशीष साहू, नवीन विश्कर्मा अन्य सदस्यों शोधार्थियों एवं छात्रों द्वारा उपस्थिति दर्ज करायी गयी।

इस 15 दिवसीय योगा ट्रैनिंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण डॉ महिमा श्रीवास्तव एवं डॉ रामेश्वर थवाईत द्वारा दिया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में योग के विभिन्न आसान जैसे. ताड़ासन, उत्तरासन, त्रिकोणासन, वज्रासन एवं उत्कटासन कराये गए। ज्ञातव्य रहे कि इस योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन योगा पर यूजीसी के दो माह एक्टिविटी प्रोग्राम के अनुसार किया गया है।

Related Articles

Back to top button