कोरबा सीतामढी मे इँका नेता व समाज के प्रदेशाध्यक्ष संदीप यादव का हुआ आतिशी स्वागत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*समाज को संगठित कर नया आयाम गढे समाज के युवा ….संदीप यादव*
कोरबा के सीतामढी मे यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष संदीप यादव का आगमन कोरबा के सीतामढ़ी में हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला और पुरुष उपस्थित रहे जहां प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व जिपं सदस्य संदीप यादव का जोरदार आतिशबाजी के साथ प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभा संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा की समाज के युवाओ को अब संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है किसी भी हाल मे समाज को बिखराव ना होने दे एकता के सूत्र मे बंधकर कार्य करे तभी समाज उन्नति की ओर बढ सकेगा कोरबा जिले के हरदी बाजार व कोटगढ केंद्रों में नए केंद्र अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होना है जिसके लिए चुनाव अधिकारी रतनपुर जोन के जोन प्रभारी मनोज यादव प्रदेश उपाध्यक्ष बोधी रामगोपाल कार्यकारिणी सदस्य संतोष यादव केंद्राध्यक्ष संतोष यादव चाम्पा जोन प्रभारी शिवन्नदन यादव भरत यादव लक्ष्मी यादव माखन यादव सभी उपस्थित रहे यह आयोजन कोरबा के यादव समाज एवं हरदीबाजार के केंद्राध्यक्ष सत नारायण यादव जी के मार्गदर्श न मे किया गया