Uncategorized

*शासकीय प्राथमिक विद्यालय बासीन के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया*

बेमेतरा:- ‌साजा विकासखण्ड क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बासीन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। प्रधानपाठक डोगेन्द्र कुंजाम के मार्गदर्शन एवं smc अध्यक्ष रोहित यादव के संरक्षण में शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा के लिए शपथ ली। सभी बच्चों, अभिभावकों व ग्राम के नागरिकों को भी एक पौधा लगाकर उनकी सुरक्षा स्वयं करने प्रेरित किया गया।

उल्लेख है कि मौजूदा समय में पेड़ पौधों की आवश्यकता का पता चलता है। जो हमें भविष्य में होने वाले प्राणवायु के संकट की ओर इंगित करता हैं। इस भयावह दौर से उबरने के लिए हम सबको अभी से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन पर कार्य करना चाहिए। जिससे हम सब अपनी आने वाली पीढ़ी को एक उज्जवल व सुखमय जीवन दे सके।

‌जीवन में पेड़-पौधे का महत्व भी बताया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी बच्चों को एक पौधा अपने घर, गांव में लगाकर उसकी छायाचित्र विद्यालय के ग्रुप में भेजने निर्देशित किया गया। प्रधानपाठक डोगेन्द्र कुंजाम ने बताया कि हमारे जीवन में पर्यावरण का बहुत महत्व हैं इसके बिना हम सबका जीवन शून्य के समान हैं। आज कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में हम सभी अच्छे पर्यावरण के कारण ही जीवित हैं जिससे हमें शुद्ध व स्वच्छ प्राणवायु मिल पा रहा है। हम सबको मिलकर पौधा लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक होरीलाल धृतलहरे, सोमलता साहू, रसोईया, सफाई कर्मचारी एवं smc सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button