कवर्धा

नई दिल्ली की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड के प्रतिनिधि ने पालिका को प्रदान किया प्रोविजनल प्रमाण पत्र

विश्व पर्यावरण दिवस : कवर्धा में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए अनोखा आयोजन, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

नई दिल्ली की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड के प्रतिनिधि ने पालिका को प्रदान किया प्रोविजनल प्रमाण पत्र

दो हजार से अधिक लोंगों ने रैली निकाल कर हाथों में पौधे लेकर दिए पर्यावरण जागरूकता का संदेश, पैदल मार्च करते हुए सफर तय किए चार किलोमीटर

कवर्धा, 05 जून 2022। विश्व पर्यावरण दिवस पर कवर्धा नगर पालिका में पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन तथा जागरूकता पर हुए अनोखा आयोजन को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है। नई दिल्ली के गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि ने इस पूरे आयोजन की समीक्षा की। समीक्षा के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्रदान किया। गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि श्रीमती सोनल राजेश शर्मा ने कवर्धा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर इस उपलब्धि की जानकारी दी। श्रीमती सोनल राजेश शर्मा ने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रोविजनल प्रमाण पत्र कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश वर्मा को प्रदान किया। अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कवर्धा नगर पालिका को मिले इस सम्मान को कवर्धा के समस्त जनता, समाज सेवी संगठन, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे हरितिमा संगठन, फोर्स एकेडमी, मीडिया के साथीगण, महिला स्वसहायता समूह, फोर्स एकेडमी चाईल्ड विंग सहित धार्मिंक, सांस्कृतिक संगठनों को समर्पित किया है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आयोजन के बेहतर रूपरेखा और उन्हे सकारात्मक ढंग से सफलतम क्रियान्वयन करने और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कवर्धा नगर पालिका परिषद को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए नागरिकों की सहभागिता और सहयोग जरूरी। उनके सहयोग से ही आज यह अनोखा आयोजन हो पाया है। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, वनमंडलाअधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने पालिका परिषद को बधाई देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए जो संकल्प लिए है, उन्हे अमल में लाते हुए जागरूकता का संदेश आगे भी निरंतर जारी रखना है, ताकि युवा पीढि भी पर्यावरण के महत्व को समझ सके। पत्रकार वर्ता में पालिका परिषद के कर्मचारीगण, व इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पर्यावरण की संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लेकर हाथों में पौधे लिए चार किलोमीटर तक किए पैदल रैली

विश्व पर्यावरण 5 जून को कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में अनोखा आयोजन हुआ। प्रातः 6ः30 बजे कवर्धा के ऐतिहासिक पटेल मैदान में लगभग 2 हजार से अधिक नागरिकगण, जनप्रतिनिधि एवं पर्यावरण के प्रति विशेष प्रेम रखने वाले संगठन एकत्र हुए। सुबह से ही कवर्धा शहर के विभिन्न समाज सेवी संगठन, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे हरितिमा संगठन, फोर्स एकेडमी, महिला स्वसहायता समूह, फोर्स एकेडमी चाईल्ड विंग सहित धार्मिंक, सांस्कृतिक संगठनों व गणमान्यजनो  तथा जनप्रतिनिधियों को आने का सिलसिला चलता रहा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने सभी पर्यावरण प्रेमियों को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन पर शपथ दिलाई। लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने अपने हाथों में पौधे लेकर शहर भ्रमण पर निकल पड़े। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ तथा निर्मल बनाने के संदेश के साथ पटेल मैदान से यह पैदल जागरूकता रैली निकाली गई और शहर के प्रमुख भारत माता चौक, जय स्तंभचौक, गुरूनानक चौक, आजाद चौक, महावीर स्वामी चौक, सराफा बाजार मार्ग होते हुए करपात्री चौक पहुंची। वहां नगर के विभिन्न संगठानों ने चाय-नास्ता तथा पानी की व्यवस्था की थी। वहां कुछ देर रूक कर युनियन चौक होते हुए राजमहल चौक से सीधे कवर्धा के जीवनदायिनी सकरी नदी पहुंचे। सकरी नदी के तटपर पर समनापुर मार्ग से लेकर सकरहाघाट तक लगभग तीन हजार पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, वनमंडला अधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्रीमती अरूंधती चन्द्रवंशी, श्री मोहित महेश्वरी, श्री प्रमोद लुनिया, श्री सुनिल साहू, श्री संजय लांझी, श्री नरेन्द्र कुमार देवांगन, श्री सुशीला धुर्वे, श्री अशोक सिह, उत्तम गोप, भिखम कोसले, भारती सतनामी,नरेन्द्र धुर्वु, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, देवराज पाली, कौशल कौशिक, कृष्ण कुमार सोनी,उमंग पांडेय, पवन जयसवाल, राजेश शुक्ला, मुकंद माधव कश्यप, संतोष यादव, सहित हजारो लोग यहां उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button