Uncategorized
चोटील अवस्था मे भी शिक्षिका ने रोपे पौधे पर्यावरण के प्रति शिक्षिका के लगाव की सभी कर रहे प्रशंसा
समाज सेवीका व पेशे से शिक्षिका श्रीमती सुमनलता यादव का पौधो से लगाव जग जाहिर है अभी हाल ही मे सडक दुर्घटना से वो घायल अपने बिलासपुर स्थित परिजन के पास है लेकिन पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपित करने का उनका संकल्प आज विपरित परिस्थिति मे भी उन्हे याद है और आज उनके व्दारा पौधा रोपित कर पर्यावरण के प्रति अपनी सच्ची श्रध्दा प्रगट किया है श्रीमती सुमनलता का मानना है की हम किसी भी स्थिति मे क्यो ना हो कम से कम एक पौधा हर हाल मे रोपित करना चाहिए यही पर्यावरण के प्रति हमारे लगाव व स्नेह को प्रगट करता है