कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने 10 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत वैष्णव समाज के लिए सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने 10 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत वैष्णव समाज के लिए सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया
कवर्धा, 04 जून 2022। छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत वैष्णव समाज के लिए 10 लाख रूपए की राशि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। मंत्री श्री अकबर ने वैष्णव समाज के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री कलीम खान, पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री सुनील साहू, श्री उत्तम गोप, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री मुकंद माधव कश्यप, श्री राजेश शुक्ला, श्री राजकुमार तिवारी, श्री प्रशांत परिहार, श्री मनोज दुबे, श्री गोरे चंद्रवंशी श्री बिहारी दास वैष्णव, श्री विवेक वैष्णव, श्री संतोष वैष्णव, श्री धनराज दास वैष्णव, श्री पुरूषोत्तम वैष्णव, श्री मनोज वैष्णव सहित समाज के सदस्य, जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने वैष्णव समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गो के हितों एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब, किसान, वनवासी से लेकर युवाओं और महिला समूहों के आर्थिक उत्थान के लिए योजना और कार्यक्रम बनाकर लाभ देने का प्रयास कर रही है। सभी समाजों के हितो और उसके सामाजिक उत्थान की दिशा में हम लागतार प्रयास कर रहे हैं और इसी तरह समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।