बार एवं राड मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राड मिल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत सृजनशील व कर्मठ कार्मिकों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बार एवं राड मिल सिक्योर भवन के सभागार में आयोजित समारोह में बी एच वेंकट नरसिंहमम, सहायक प्रबंधक प्रचालन, अनिल कुमार द्विवेदी सहायक प्रबंधक प्रचालन को पाली शिरोमणि एवं शिव दास ओसीटी प्रचालन, सुभाष चंद्र मुर्मू, ओसीटी यान्त्रिकी, आशीष कुमार ओसीटी प्रचालन एवं अमित कुमार सिंह ओसीटी विद्युत को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण एस एन त्रिपाठी, आशीष तथा के के ठाकुर ने पुरस्कृत कार्मिकों के समर्पण, लगन और कार्य कुशलता की सराहना की।
बीआरएम के वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्मिकगण एवं कार्मिक अनुभाग के कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सफल बनाने में अति.श्रम कल्याण अधिकारी राजेश कुमार पांडेय, जितेन्द्र कुमार सोनी एवं सतीष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।