छत्तीसगढ़

समृद्धि विहार गेट के पास सात दिवसीय शरबत स्टाल का किया शुभारंभ ।

समृद्धि विहार गेट के पास सात दिवसीय शरबत स्टाल का किया शुभारंभ ।

जन सेवकों के द्वारा एक छोटा सा प्रयास ठंडे शरबत की व्यवस्था

प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक ठंडी शरबत

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा

बेमेतरा/सात दिवसीय शरबत स्टाल का शुभारंभ समृद्धि विहार गेट के पास,, बता दें की इन दिनों में काफी तपन वाली भीषण गर्मी पड़ रही है,कामकाजी लोग लगातार सड़कों पर आते जाते दिख रहे हैं ,गर्मी से निजात दिलाने समृद्धि विहार के जन सेवकों के द्वारा एक छोटा सा प्रयास ठंडे शरबत की व्यवस्था समृद्धि विहार के गेट के पास स्टाल लगा कर किया गया है, इंस्टॉल में प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ठंडी शरबत मिल सकेगी, जिसके लिए समृद्धि विहार कॉलोनी के निवासियों ने प्रत्येक दिन सेवा भाव से स्टाल में रखें दोनों कंटेनर में शरबत की व्यवस्था करना बताया, वही स्टाल में दान बॉक्स भी रखा गया है, जिन्हें शक्कर या रसना पैकेट दान स्वरूप देना हो वो डिब्बे में सहयोग के रूप में दे सकता है, इस शरबत स्टॉल के संरक्षक समाजसेवी पुलिस भाई संदीप साहू ने बताया कि मेरे द्वारा जन सहयोग से थाना बेमेतरा के पास भी पियाऊ घर खोला गया है ,जो उम्मीद से भी ज्यादा जन सहयोग के रूप में दान स्वरूप शक्कर, रसना पैकेट ,दही आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हो रहा है, जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जनता का सहयोग यूं ही मिलता रहे भविष्य में और भी , समाज हित कार्य जनता से मिलकर करना बताया,, इस नेक शुभारंभ अवसर पर समृद्धि विहार से पर्मिला साहू, नीलम साहू,उमेश राजपूत,रूपेश पांडे,कमलेश साहू, डोमेंद्र पांडे,कुंजराम गेंडरे, अवधेश पटेल,संदीप यादव, ससांक भाई, मनोज शुक्ला,धर्मेंद्र देवांगन, पुलिस जवान समाज सेवक संदीप साहू ,प्रदीप वर्मा उपस्थित रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647398

Related Articles

Back to top button