Crimeकवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा। चौकी बाज़ार चारभांटा की बड़ी कार्यवाही घर मे घुसकर चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी को भेजा सलाखो के पिछे।

02 नग एंड्रॉयड मोबाईल एवं 4000 रुपये नगदी रकम जप्त

कवर्धा। दिनांक 05.03.2022 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.03.2022 को रात्रि 10 – 12 बजे के बीच में घर के पीछे दरवाज़ा को तोड़ कर अज्ञात चोर द्वारा नकदी रकम 14000 रुपये एवं 02 नग मोबाइल पुरानी इस्तेमाली कीमती 9000 रुपये जुमला 23000 रुपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।उक्त रिपोर्ट के आधार पर चौकी बाजार चारभाठा में अपराध क्रमांक 197/22 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम,डॉ. लाल उमेद सिंह मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार , थाना प्रभारी कवर्धा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरतन कश्यप द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी के लिए पुलिस चौकी चारभाठा से विशेष टीम गठित कर एवं तकनीकी टीम के सहयोग से सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार कौशिक पिता जगदीश उम्र 23 वर्ष निवासी बंदौरा चौकी बाजार चारभाठा को लगाए मुखबिर सूचना के जानकारी पर रविकुमार की पतासाजी कर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गये समानों को अपने घर मे छुपाकर रखना बताये जाने पर आरोपी के निशानदेही पर 02 नग एंड्रॉयड मोबाईल कीमती 9,000 ₹ एवं 4000 ₹ नगदी को आरोपी की कब्जे से बरामद किया जाकर आरोपी को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।
*उक्त कार्यवाही में प्रधान आर 170 बालकदास टण्डन आर 711 बलराम जायसवाल आर 232 यशवंत मेरावी चालक आर• शेषनारायण सिन्हा एवं साइबर सेल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button