सरकार ने दिए 60,884 वेंटिलेटर और 2.22 करोड़ PPE के ऑर्डर, जानें खास बातें | indian government orders 2 crore ppe and 60884 ventilators covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

1. कुल 2.49 करोड़ N-95/N-99 मास्क के आर्डर दिये गये हैं, जिनमें 1.49 करोड़ मास्क के आर्डर घरेलू विनिर्माताओं को दिए गए हैं.
2. केंद्र सरकार ने बताया कि हमने पीपीई की 2.01 करोड़ की अनुमानित मांग को पूरा करने के लिए 2.22 करोड़ पीपीई का आर्डर दिया है.
There is a total demand of 75,000 ventilators; total 19,398 ventilators available and 60,884 ventilators have been ordered: PD Vaghela, Chairman, Empowered Group-3#COVID19 pic.twitter.com/b9Uk3ZWwZ2
— ANI (@ANI) May 1, 2020
3. भारत में करीब 19,398 वेंटिलेटर उपब्लध हैं. 60,884 वेंटिलेटर के लिये आर्डर दिए गए, जिनमें से 59,884 घरेलू विनिर्माता बनाएंगे.
4. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1993 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35365 हो गई है.
Demand for PPE kits has been projected at 2.01 crore in India. We have placed orders for 2.22 crore kits out of which 1.42 crore kits are being procured in the domestic market. 1.87 lakh kits are being produced daily in the country: PD Vaghela, Chairman, Empowered Group-3 pic.twitter.com/0MUMD1vBZV
— ANI (@ANI) May 1, 2020
5. पिछले 24 घंटे में देश में 564 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब कुल एक्टिव केस 25148 हैं.
6. देश में कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 9064 है. देश में ठीक होने की दर बढ़कर 25.37 फीसदी हो गई है.
In the last 24 hours, 1993 positive cases reported; the total number of positive cases is now 35,043: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/F2oP1zpTEM
— ANI (@ANI) May 1, 2020
7. देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1152 हो गया है.
8. गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि खाली और भरे हुए ट्रकों को आवाजाही के लिए पास की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जरूरी सामान की आवाजाही जारी रहे.
9. गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को अब स्पेशल ट्रेनों से घर भेजा जाएगा. इसके बाद रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि रेलवे की ओर से 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इनके जरिये फंसे लोगों और मजदूरों को घर भेजा जाएगा.
10. रेलवे के अनुसार यात्रा से पहले लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी. जो लोग ठीक पाए जाएंगे, वे ही यात्रा कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों से फंसे मजदूरों और लोगों को घर भेजेगा रेलवे
देश में 24 घंटे में 1993 नए केस, कुल मामले 35365, ठीक होने की दर 25.37%