Uncategorized

*कृषि उपयोग दवाई खराब होने से फैल रहा जहरीला प्रदूषण*

बेमेतरा:- विकासखण्ड बेरला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहभट्ठा सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहभट्ठा-671 में शासन प्रशासन के द्वारा किसानों के खेत में फसल पर उपयोग के लिए दवाई आते है। जिनके बिक्री सही रूप से नही हो पाई है। लिहाजा सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहभट्ठा में बचत कीटनाशक, टॉनिक, पाउडर, इत्यादि जहरीली लिक्विड दवाई लगभग 2 से 3 साल पुराने स्टॉक में पड़े हुए है। वही खराब हो कर जहरीली वास्प में तब्दील होकर पूरे वातावरण में फैल रहा है। इसके साथ सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ो किसान खरीब फसल के कृषि कार्य हेतु कार्यालय के समक्ष भीड़ का तांता लगा रहता है। वही खराब दवाई जहरीली व बर्दास्त से हद पार गैस किसान को नुकसान फैला सकते है। इस लापवारी के चलते जिम्मेदार अधिकारी मौन व चुप्पी बैठे है।

सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहभट्ठा 671 के अध्यक्ष मोतीलाल मारकंडे का कहना है कि किसानों को यह दवाई भेजने के लिए आते है इस दौरान बचत दवाई इधर उधर पड़े रहते है और इसके प्रति कोई ध्यान नही देते जिनके कारण से यह सब हो रहा है। इस दवाई के बारे में हमे प्रशासन को जवाब देना पड़ता है। इसलिए एक कक्ष में पड़े हुए है। कुछ दिनों में इसे फेक दिया जाएगा।

 

शाखा प्रबंधक मोहभट्ठा प्रह्लाद कुमार सोनी को दूरभाषा के माध्यम से संपर्क करने पर फोन नही उठाये।

Related Articles

Back to top button