छत्तीसगढ़

आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में बनेगा ऑडिटोरियम महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक संपन्न

 

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के महापौर परिषद की बैठक का आयोजन मई महीने की अंतिम दिवस को महापौर कक्ष में किया गया। बैठक में महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बैठक में निगम क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा बैठक के पटल पर ये प्रकरण अवलोकन एवं अनुमोदन हेतु रखे गये।

बैठक में शासकीय अस्पताल भिलाई-3 के समीप नवनिर्मित दुकानों से प्राप्त उच्चतम बोली राशि की स्वीकृति, अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण की समीक्षा, ई निविदा सिस्टम वेंडर अंतर्गत बांधा तालाब वार्ड.40, गनियारी कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दर पर विचार एवं निर्णय, ई निविदा सिस्टम टेण्डर अंतर्गत वसुंधरा नगर सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति,  सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव तथा संचालन हेतु राज्य प्रवर्तित स्वच्छता श्रृंगार योजना क्रियान्वयन, महिला स्व सहायता समूह द्वारा मुक्तिधाम संचालन कराये जाने के संबंध में,

स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय वार्ड-13 में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य, वार्ड.01 हथखोज इंदिरा नगर में ई निविदा सिस्टम टेण्डर अंतर्गत बांधा तालाब सौन्दर्यकरण कार्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नियुक्ति, 10. 15 वें वित्त आयोग मद से 02 नगर कम्पोस्ट मशीन क्रय बाबत, चरौदा स्थित तालाब खसरा नम्बर.103, 105, 119 शीतला तालाब कुम्हार डबरी निस्तारी के संबंध में विचार निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित महापौर परिषद के सदस्य मोहन साहू, एम जॉनी,  संतोषी निषाद,  दीप्ति वर्मा, मनोज कुमार, ईश्वर साहू द्वारा महापौर  कोसरे की अध्यक्षता में सभी  बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। निगम सचिव अश्विनी चंद्राकर, सहायक लेखाधिकारी आरके देवांगन, ई ई सुनील जैन बैठक में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button