भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिम्पलेक्स कंपनी में आधी रात के बाद भीषण आग लग गई। आग की लपटें आसमान छू रही थी। रात लगभग 2.30 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली। इसके बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में लगभग तीन करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के कंट्रोल रूम को 31 मई व 1 जून की दरम्यानी रात 2.30 बजे जामुल थाना क्षेत्र में स्थित सिम्पलेक्स कंपनी में आज लगने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद चार दमकल वाहनों को रवाना किया गया। वहां पहुंचकर करीबन 20 गाड़ी पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग की लपटों को काबू में करने के लिए 13 सदस्यीय
अग्निशमन टीम को तीन
घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां धीरे धीरे आग फैलने लगी। इसके बाद आग ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया। अग्निशमन कर्मी एफ प्रवीण बारा व नागेश मारकंडे ने बताया कि आग काफी फैल चुकी थी। जब हम वहां पहुंचे तो बिल्डिंग में ऊपर तक आग फैल गई थी। इसके बाद तत्काल आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान कंपनी की बिजली कटवाई गई और कर्मचारियों को दूर रखा गया।
लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के एफ प्रवीण बारा, नागेश मारकंडे, पराग भोसले, धर्मेन्द्र बंजारे, महेंद्र चंदेल, प्रवीण सिन्हा, धनु यादव, घनश्याम यादव एवं नगर सैनिक शारदा प्रसाद, हीरामन, राजू लाल, राजेश व डीवहार ने अहम योगदान दिया।